औरैयाउत्तरप्रदेश
केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया एएनबी न्यूज के जिला कार्यालय का शुभारंभ
सोमवार को औरैया पहुँचे केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने फफूंद रोड स्थित एएनबी न्यूज़ चैनल के जिला कार्यालय का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया और अपने विचार रखें।

- कार्यक्रम के दौरान डीएम, एसपी, समाज सेवी व पत्रकार बन्धु रहे मौजूद
औरैया,अमन यात्रा । सोमवार को औरैया पहुँचे केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने फफूंद रोड स्थित एएनबी न्यूज़ चैनल के जिला कार्यालय का दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया और अपने विचार रखें। इस मौके पर जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे। फफूंद रोड पर जीएस लॉ कॉलेज के सामने पत्रकार शिवम पाल के द्वारा खोले गए एएनबी न्यूज के जिला कार्यालय का केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ज्ञानवापी मामले पर बोला कि भगवान शिव के द्वारा बसाई गयी नगरी है। सातवीं शताब्दी में इस्लाम आया था। उसके पहले 5400 साल द्वापर युग रहा उसके बाद सतयुग फिर कलयुग आया। उन्होंने आगे कहा कि किरायेदार किसी को तरीके से मकान मालिक को गुमराह करता रहे अंत ने फैसला सच्चाई अथवा मकान मालिक के पक्ष में ही आता है। ये देश संविधान के अनुसार चलता है भीड़ तंत्र से नही। आगे राशन कार्ड पर बोलते हुए कहा कि योगी आज में हर पात्र को राशन सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर डीएम पीसी श्रीवास्तव, एसपी अभिषेक वर्मा, युवा समाजसेवी भाजपा नेता शुभम पाल, अवधेश अवस्थी, विकास सक्सेना, आशु भदौरिया, शिवम जादौन, ओमजी तिवारी, सुमित गुप्ता, अमित पोरवाल सहित मीडिया क्षेत्र के अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.