कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गरीब कल्याण सम्मेलन का भव्य आयोजन, किया गया सजीव प्रसारण

गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के इको पार्क सभागार सहित समस्त विकास खंडों में  किया गया।

Story Highlights
  • ईको पार्क सहित जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, सम्मेलन का किया गया सजीव प्रसारण
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य दिया गया है उसका अच्छे ढंग से करें निर्वहन:-जिलाधिकारी
  • पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे ,अतः लोग बिना किसी बिचौलियों के अधिकारियों के संपर्क में आए एवं योजनाओं का लें लाभ:-मुख्य विकास अधिकारी

 कानपुर देहात,अमन यात्रा : गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के इको पार्क सभागार सहित समस्त विकास खंडों में  किया गया। इस मौके पर इको पार्क सभागार कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माला पहनाते हुए शाल भेंट कर उनको सम्मानित किया।

गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का इको पार्क सभागार एवं समस्त विकासखंडों में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना ,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न  योजना, पोषण अभियान ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन ,पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद कार्यक्रम /उद्बोधन कार्यक्रम का अवलोकन किया।

इस  कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य दिया गया है उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें तथा गांव गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके तथा इनसे जुड़ सकें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है ,अतः लोग बिना किसी बिचौलियों के संपर्क में आए योजनाओं का लाभ लें तथा किसी भी प्रकार की समस्या पर उसको तत्काल बताएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों यथा बैंकसखी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा आदि को जो ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है उसे अवश्य पहने, ड्रेस कोड एक पहचान दिलाता है ।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि जालौन गरौठा, सांसद प्रतिनिधि इटावा, अकबरपुर रनिया राज्य मंत्री प्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री भोगनीपुर प्रतिनिधि आदि जनप्रतिनिधियों ने भी विस्तार से संबोधित किया। कार्यक्रम में अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण सहित विभिन्न योजनाओं के सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button