मेट्रो ने फूलबाग के पास शुरू किया एक और कंक्रीट प्लांट
मेट्रो ने फूलबाग के पास सिचाई विभाग की जमीन पर अपना एक और बैचिग प्लांट शुक्रवार को शुरू कर दिया। इस प्लांट में कंक्रीट बनाई जाएगी और वहां से उसे नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज स्टेशन भेजा जाएगा। अभी मकड़ीखेड़ा स्थित कास्टिग यार्ड में इसे तैयार किया जाता था।

कानपुर,अमन यात्रा : मेट्रो ने फूलबाग के पास सिचाई विभाग की जमीन पर अपना एक और बैचिग प्लांट शुक्रवार को शुरू कर दिया। इस प्लांट में कंक्रीट बनाई जाएगी और वहां से उसे नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, चुन्नीगंज स्टेशन भेजा जाएगा। अभी मकड़ीखेड़ा स्थित कास्टिग यार्ड में इसे तैयार किया जाता था।
मेट्रो का प्राथमिक कारिडोर शुरू होने के साथ ही चुन्नीगंज से नरोना क्रासिग स्थित नयागंज स्टेशन तक कार्य शुरू हो गया है। अंडरग्राउंड में स्टेशन की दीवार, स्लैब के साथ सीमेंट के फर्श के कार्य हो रहे हैं। इसमें बहुत अधिक कंक्रीट का इस्तेमाल हो रहा है। मकड़ीखेड़ा से नयागंज स्टेशन तक कंक्रीट ले जाने में समय भी लगता था और ट्रैफिक में भी फंसना पड़ता था। इसे देखते हुए मेट्रो ने फूलबाग के पास स्थित सिचाई विभाग की जमीन पर नया प्लांट शुरू कर दिया है। यहां शुक्रवार से काम शुरू हो गया। मेट्रो के प्रोजेक्ट निदेशक अरविद कुमार के मुताबिक इसकी वजह से अब समय भी बचेगा। कुछ ही मिनट में कंक्रीट बनकर स्टेशन तक पहुंच जाएगी। ट्रांसपोर्ट की लागत में भी कमी आएगी।
वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त नहीं गढ्डों में फंस रहे वाहन सवार : चुन्नीगंज में भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए यातायात के डायवर्जन का ट्रायल चल रहा है। सोमवार को इसे स्थाई रूप से लागू किया जाना है। हालाकि ट्रायल के दौरान मेट्रो और जिम्मेदार अफसरों ने वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त कराने की जहमत नहीं उठाई। इससे वाहन सवार गढ्डों में फंस-फंसकर निकलना पड़ रहा है, जिससे हर रोज जाम की स्थित बन रही है।
चुन्नीगंज में मेट्रो का भूमिगत स्टेशन का कार्य चल रहा है। इससे चुन्नीगंज से लालइमली चौराहे तक ट्रैफिक डायवर्जन ट्रायल चल रहा है, लेकिन यातायात को दुरुस्त रखने के लिए इस मार्ग पर कोई व्यवस्था नहीं की गई। टीआइ राजवीर सिंह ने बताया कि लाल इमली से चुन्नीगंज को जाने के लिए महज आठ फिट का ही रास्ता दिया गया है, जबकि ट्रैफिक विभाग ने 14 फिट रास्ते की माग की थी। यातायात व्यवस्था की मानीटरिंग हो रही है। जहा समस्या आ रही है। उसे दूर करने के बाद स्थाई तौर पर डायवर्जन व्यवस्था सोमवार से लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.