कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईकॉनिक वीक 6 से 12 जून 2022 तक कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन हुआ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों के स्वीकृत ऋण का वितरण किया गया।
ये भी पढ़े- गौरव! राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में जनपद कानपुर देहात मंडल में प्रथम
इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों को योजनाओं के माध्यम से लोन अवश्य उपलब्ध कराएं, योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे कि लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो और वह अपना बीमा अवश्य कराएं और लाभान्वित हो, वहीं जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जन संवाद पोर्टल का अनावरण किया गया है जिसके माध्यम से बैंकिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस पोर्टल का लोगों को जानकारी दें तथा बैंकों में इसका सही प्रकार से संचालित कराएं।
ये भी पढ़े- सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर जिम्मेदार बने व सुरक्षित रहें : डीएम नेहा
जिलाधिकारी ने समस्त बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के लोन स्वीकृति में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें उनको प्राथमिकता के आधार पर ले, उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य तभी साकार होगा जब अपने कर्तव्य का सही प्रकार से प्रयोग करें। इस मौके पर विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
सुनीत श्रीवास्तव। पुखरायां, कानपुर देहातl 12 नवंबर को, भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में…
अमन यात्रा ब्यूरोl अकबरपुर, कानपुर देहातl मंगलवार को बल्लू श्रीवास्तव जी के द्वारा बरगदी मंदिर…
कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में तहसील…
घाटमपुर कानपुर नगरl घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत धरमपुर बंबा में सोमवार दोपहर…
पुखरायां। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के माल का पुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति…
अमन यात्रा ब्यूरो| कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश…
This website uses cookies.