साहित्य जगत

मेरा अर्द्धांगिनी से सर्वांगिनी तक का सफर

अमन यात्रा

राधा समझ ही नहीं पाई की कब उसने केशव के समक्ष अर्द्धांगिनी से सर्वांगिनी तक का सफर तय कर लिया। विवाह निश्चित हुआ तभी से राधा और केशव का तालमेल अच्छा था। विवाह हुआ तो राधा अर्द्धांगिनी बन गई। गृहस्थी के जीवन में सारे मनोभाव निहित होते है। हर्ष-विषाद, यश-अपयश सभी के साथ जीवन व्यतीत होता है। प्रारम्भिक समय शायद गृहस्थ जीवन को समझने में लगाना होता है। राधा और केशव के अपने-अपने विश्लेषण थे, पर कुछ विश्लेषण यहाँ एक दूसरे के मन के अनुरूप नहीं थे। परंतु समय बड़ा बलवान होता है। कुछ समय पश्चात केशव को राधा के विश्लेषण की सच्चाई का ज्ञान हुआ। कुछ फैसले मन को प्रिय नहीं होते, समाज की तराजू के अनुरूप भी नहीं होते पर आने वाले समय के लिए हितकर होते है। जीवन दूरगामी दृष्टि को देखकर जीना चाहिए। लोगों की सोच, समाज के मापदंड तो बदलते रहते है। वे तो आपका पद और कद ही देखते है।

 

बीतते समय के साथ राधा के साथ केशव की मान प्रतिष्ठा और जीवन जीने के तौर-तरीके में भी परिवर्तन आया। वह भी उन्नति के पथ पर अग्रसर होता गया। केशव राधा के प्रयासों से भली-भाँति परिचित हो रहा था। उसके छोटे-छोटे प्रयास केशव के मन में जगह बना रहे थे। कभी-कभी राधा का मन अपने निर्णय पर डगमग भी हुआ, कभी-कभी लोगों के अतिरिक्त मूल्यांकन से मन दुखी भी हुआ। विवेचना और आलोचना के बीच जिंदगी फंसी दिखाई दी, पर सारे निर्णय प्रयोगात्मक थे। व्यावहारिक और यथार्थ धरातल वाले थे। राधा यह जानती थी कि मन का हो तो अच्छा और न हो तो और भी अच्छा। कभी-कभी जीवन का रास्ता अकेले भी तय करना होता है और मंजिल मिलते ही सब लोग हाथ मिलाना शुरू कर देते है। समय के अनुरूप परिणाम देखकर केशव के लिए राधा अर्द्धांगिनी से सर्वांगिनी बन गई। केशव जानता था कि राधा के कुछ निर्णय भविष्य को दृष्टिगत रखकर लिए हुए है। कभी-कभी कड़वे घूँट पीना भी हितकर होता है। लोगों का साथ आलोचना और विवेचना तक होता है उससे आगे नहीं। केशव राधा के मन की अच्छाई और सच्चाई को जानता था। वह हर निर्णय के पीछे उसके मनोभाव को भी जानता था। राधा के साथ केशव भी ऊँचाई की उड़ान की ओर अग्रसर हुआ।

 

 

इस लघुकथा से यह शिक्षा मिलती है कि जीवन तथ्यों पर आधारित ज्ञान नहीं है जिसे समाज के मापदण्डों और लोगों की विवेचना के अनुसार रूप दिया जाए। यह तो स्वयं के गहन विश्लेषण और दूरगामी परिणामों पर आधारित होना चाहिए। यदि आप किसी के मन की सच्चाई की थाह हो जानेंगे तो शायद आपकी अर्द्धांगिनी भी कब सर्वांगिनी का रूप धारण कर लेगी यह आपको ज्ञात भी नहीं होगा। हमेशा याद रखिए आपका मूल्यांकन आपकी परिस्थितियों के अनुरूप होना चाहिए न कि लोगों की आलोचना और विवेचना को दृष्टिगत रखते हु।

डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)

 

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता: नवागत सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…

10 hours ago

होली से पहले कानपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त

कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…

10 hours ago

बसपा में ज्ञानचंद्र संखवार को पुनः सौंपी गई जिले की कमान,कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…

11 hours ago

रसूलाबाद: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, 50 लाख मुआवजे की मांग

कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…

11 hours ago

अटेवा ब्लाक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी बीआरसी संदलपुर में आयोजित

संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…

11 hours ago

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली और लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…

11 hours ago

This website uses cookies.