कानपुर,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, फजलगंज कानपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां कमियां पाई गई वहां संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से संवाद किया व कई दिनों से अनुपस्थित लोगों से वीडियो कॉल पर वार्ता कर उनसे उनकी अनुपस्थिति का कारण जाना व उन्हें प्रतिदिन कार्यालय आने की हिदायत की।
ये भी पढ़े- शौचालय विहीन परिवार अब शौचालय प्राप्त करने हेतु करे आनलाइन आवेदन: सीडीओ सौम्या
कैबिनेट मंत्री कानपुर के उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, फजलगंज कानपुर पहुंचे वहां पर मुख्य इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई क्योंकि वहां पर कुछ कर्मी बिना छुट्टी के अनुपस्थित मिले. एक तरफ जहां मुख्य इंचार्ज को फटकार लगाई और अपने कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वे निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- छात्र-छात्राओं का इन्तजार अब ख़त्म, इस दिन आयेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट ,देखे डेट
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. सरकार की मंशा है कि हर सरकारी लाभ को जनता तक पहुंचाया जाए.
निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. वहीं चर्चित कानपुर पथराव कांड पर बोलते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जहां बुलडोजर चलाने लायक होता है वहां चलाया जाता है कानपुर कांड में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बुलडोजर थाने पर नहीं दोषियों पर चलता है.
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.