सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कानपुर आउटर सचेंडी पुलिस की बड़ी करवाई
कानपुर हिंसा को देखते हुए सचेंडी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सचेंडी पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं सचेंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए 7 टीमें गठित की है. अगर किया कोई भड़काऊ पोस्ट तो होगी कड़ी कार्यवाही.

सचेंडी, अनीश अहमद : नगर में 3 जून को हुई हिंसा को देखते हुए सचेंडी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सचेंडी पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं सचेंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए 7 टीमें गठित की है. अगर किया कोई भड़काऊ पोस्ट तो होगी कड़ी कार्यवाही.
थाना क्षेत्र सचेंडी में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 21 लोगो को चिन्हित करके नाम दर्ज 107/116 में 7.5 लाख से पाबंद करके चलानी रिपोर्ट में मुचलका भरा है और नोटिस भी जारी किया है. समाज में अराजक तत्व सक्रिय नजर आने पर माहौल को खराब करने के संदेह में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
अगर माहौल बिगड़ते आए नजर तो पुलिस करेगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही सचेंडी पुलिस ने क्षेत्र में गोपनीय कैमरों से अपनी तीसरी निगाह से करेगी माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी. क्षेत्र में संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की क्षेत्रवासियों से की अपील थाना अध्यक्ष सचेंडी विनोद सिंह ने क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील.
किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और ना ही किसी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें अगर कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो ऐसे में स्वयं निर्णय न लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें. मंदिर-मस्जिद के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.