एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाए लाभ, पाए छूट
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत बिजली विभाग ने भी उपभोक्ताओं को राहत देने का पूरा प्रयास कर रही है जिसके तहत जून महीने में एकमुश्त समाधान योजना चला रही है. जिसके चलते पुखराया टाउन एरिया बिजली पावर हाउस के एसडीसी विक्रम सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार में 1 जून से 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन किया है.

पुखरायां,निर्भय सिंह यादव । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत बिजली विभाग ने भी उपभोक्ताओं को राहत देने का पूरा प्रयास कर रही है जिसके तहत जून महीने में एकमुश्त समाधान योजना चला रही है. जिसके चलते पुखराया टाउन एरिया बिजली पावर हाउस के एसडीसी विक्रम सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार में 1 जून से 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन किया है जिसमें बिजली बिल बकायेदारों के ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है. यदि किसी व्यक्ति का बिल एक लाख तक है तो उसे और सुगम बनाने के लिए उसे 6 आसान किस्तों में विभाजित कर किसान या उपभोक्ता को राहत देने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. यदि किसी उपभोक्ता का बकाया बिल एक लाख से अधिक है तो उसे 12 आसान किस्तों में विभाजित कर दिया जाता है ताकि उपभोक्ता के ऊपर कोई अतिरिक्त भार ना पड़े और धीरे-धीरे वह अपने बिल का भुगतान आसानी से कर सके।
ये भी पढ़े – बाधाएं तो आती है, वह आती हैं और आती रहेंगी।
विक्रम सिंह ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी उपभोक्ता बकायदार है वह जल्द से जल्द एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त करें ताकि आपके ऊपर कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई न की जा सके. जिससे आपको या किसी विभागीय अधिकारी को कोई परेशानी ना हो सके वही इस मौके पर बाबू , नवीन सचान, TG-2 राहुल सिंह उपभोक्ताओं को को बताया कि यदि आपको कोई और अधिक जानकारी चाहिए तो वह उत्तर प्रदेश के विद्युत कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in या 1912 निशुल्क फोन करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.