रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 13 जून को
निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में दिनांक 13.06.2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला (अप्रेन्टिसशिप/रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है, उक्त मेले में लगभग 14 उत्तर प्रदेश एवं जनपद कानपुर देहात की प्रतिष्ठित अधिष्ठान/उद्योग व अन्य कम्पनीज प्रतिभाग कर रही हैं।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में दिनांक 13.06.2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला (अप्रेन्टिसशिप/रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है, उक्त मेले में लगभग 14 उत्तर प्रदेश एवं जनपद कानपुर देहात की प्रतिष्ठित अधिष्ठान/उद्योग व अन्य कम्पनीज प्रतिभाग कर रही हैं।
ये भी पढ़े- एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाए लाभ, पाए छूट
उक्त मेले में कौशल विकास, आई0टी0आई0, पाॅलीटेक्निक उत्तीर्ण एवं हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट, बीएससी, बीए उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यार्थी समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उक्त मेले प्रतिभाग कर अप्रेन्टिसशिप/रोजगार प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन राम सिंह ने दी है।