कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मगगाई ने जनपद के सबसे दूरस्थ थाना अमराहट में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निस्तारण किया। थाना दिवस में दो राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जो जमीन से संबंधित शिकायतें पाई गई, जिलाधिकारी ने टीम गठित कर शीघ्र शिकायत को निस्तारण करने के निर्देश दिए, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण करें एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, शिकायतकर्ताओ की शिकायत के निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत भी कराएं ।
ये भी पढ़े – रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 13 जून को
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता को परेशान न किया जाए, उनकी शिकायतों का गंभीरता से सुन कर उसका निस्तारण करें। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वही अमराहट कैनाल पंप का भी निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने संपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन किया तथा कार्यदाई संस्था को शीघ्र परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है इससे जनता को सिंचाई में लाभ होगा, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। वहीं जिलाधिकारी को बताया गया कि इस परियोजना के माध्यम से इस क्षेत्र के करीब 128 गांव फसलो की सिंचाई से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अल्लापुर गांव में बीते शनिवार को बहुजन समाज पार्टी…
कानपुर देहात: मंगलपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में रविवार रात चोरों ने दो घरों…
This website uses cookies.