कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मगगाई ने जनपद के सबसे दूरस्थ थाना अमराहट में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निस्तारण किया। थाना दिवस में दो राजस्व से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जो जमीन से संबंधित शिकायतें पाई गई, जिलाधिकारी ने टीम गठित कर शीघ्र शिकायत को निस्तारण करने के निर्देश दिए, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण करें एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, शिकायतकर्ताओ की शिकायत के निस्तारण कर शिकायतकर्ता को अवगत भी कराएं ।
ये भी पढ़े – रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 13 जून को
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता को परेशान न किया जाए, उनकी शिकायतों का गंभीरता से सुन कर उसका निस्तारण करें। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वही अमराहट कैनाल पंप का भी निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने संपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन किया तथा कार्यदाई संस्था को शीघ्र परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना शासन के शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है इससे जनता को सिंचाई में लाभ होगा, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। वहीं जिलाधिकारी को बताया गया कि इस परियोजना के माध्यम से इस क्षेत्र के करीब 128 गांव फसलो की सिंचाई से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.