G-4NBN9P2G16
बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी : थाना पुलिस ने बीते 3 मई को थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए अज्ञात के विरुद्ध अपनी 20 वर्षीय बहन के अपहरण के मामले में शनिवार को जांच में प्रकाश में आए 5 आरोपियों के विरुद्ध देह व्यापार बलात्कार जैसी संगीन धाराएं बढ़ाकर उनमें से एक महिला सहित तीन आरोपियों को अलग-अलग पते से गिरप्तार कर न्यायालय भेजा है. वहीं प्रकरण में शामिल शेष अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा जारी है। बताते चलें कि बीते 3 मई को बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला द्वारा अपने 20 वर्षीय बहन की अज्ञात के द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला बरौर थाने में पंजीकृत करवाया था जिसकी जांच थाना पुलिस के द्वारा की जा रही थी पुलिस ने लगातार प्रयासकर युवती को मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के थाना कैलारस के अन्तर्गत बढ़वान से बरामद कर लिया वहीं पुलिस को पीड़िता द्वारा दिए बयान में बताया गया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती है बीते 28 फरबरी को वह अपने खेत पर गई हुई थी कि तभी उसे रास्ते में थाना भोगनीपुर अन्तर्गत चकचालपुर निवासी एक युवक मिला उसने अपने मोबाइल द्वारा किसी अनजान व्यक्ति से उसकी बात करवाई तथा दूसरे दिन उक्त व्यक्ति अपने दो साथियों जितेंद्र गुप्ता उर्फ बारूद तथा पवन यादव के साथ बाइक में बिठाकर उसे कानपुर ले गया तत्पश्चात उक्त व्यक्ति अपने घर वापिस चला आया.
ये भी पढ़े- किशरवल गाँव में विप्र संगठन की साप्ताहिक बैठक कल
वहीं जीतेन्द्र तथा पवन यादव उसे बर्रा स्थित एक मकान में ले गए वहां पर दोनों ने कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अन्य लोगों को बुलाकर उससे अनैतिक काम करवाया विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की उक्त लोग अन्य लोगों को बुलाकर मुझसे अनैतिक काम करवाकर पैसे भी वसूलते थे तथा मुझे कमरे के बाहर नहीं निकलने देते थे तत्पश्चात जितेंद्र ने वहां पर नीता नाम की एक महिला को बुलवाया तथा तथा उसे उसके साथ जयपुर भेज दिया. वहां पर उक्त महिला ने भी उसके साथ मारपीट की तथा मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के थाना कैलारस के गांव बढ़वन निवासी एक व्यक्ति के हाथो बेंच दिया तत्पश्चात उक्त लोग वहां से वापस चले गए वहां से उसने किसी प्रकार से अपनी बहन शोभा को इस घटना के बारे में बताया तथा इस प्रकार बड़ी बहन के द्वारा थाना पुलिस तथा स्थानीय पुलिस के माध्यम से उसे वहां से निकाला गया.
ये भी पढ़े- दुर्घटना में घायल महाविद्यालय कर्मचारी को पूर्व छात्रों ने पहुँचाया अस्पताल
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर एक महिला समेत 5 लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म अनैतिक देह व्यापार जैसी संगीन धाराएं बढ़ाकर उक्त प्रकरण में शामिल 5 आरोपियों में से नीता नाम की महिला को छापेमारी कर नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके से गिरफ्तार किया वहीं दो अन्य आरोपियों जितेंद्र गुप्ता उर्फ बारूद पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी पुखरायां तथा पवन पुत्र रघुवीर निवासी कमलपुर थाना राजपुर को बर्रा स्थित मकान से बरामद करने में सफलता हासिल की वहीं प्रकरण में शामिल शेष अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है इस प्रकरण के खुलासे में थाने के उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर तथा उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा इस बाबत उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर ने बताया कि शनिवार को प्रकरण में शामिल 5 आरोपियों में से एक महिला समेत तीन आरोपियों को अलग-अलग पते से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. वहीं शेष अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.