कैमहा गांव में पेयजल सुविधा हेतु टंकी निर्माण स्थल चिन्हित, लोगो में हर्ष
उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के आदेश पर मलासा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बिहार के मजरा कैमहा गांव में पेयजल सुविधा को बढ़ाने हेतु जेईई द्वारा टंकी स्थल का पुनः सर्वे किया किया गया तथा नापजोख भी की गई.
बरौर, ब्रजेन्द्र तिवारी। मंगलवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के आदेश पर मलासा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बिहार के मजरा कैमहा गांव में पेयजल सुविधा को बढ़ाने हेतु जेईई द्वारा टंकी स्थल का पुनः सर्वे किया किया गया तथा नापजोख भी की गई.
जिससे शीघ्र ही ग्राम पंचायत के गांवों में लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी तथा गांव गांव पानी पहुंचाया जाएगा।ग्राम प्रधान जसवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय के आदेश पर जेईई आमिर खान ने ग्राम सभा स्थित कैमहा में ट़कीस्थल का पुनः सर्वे किया तथा जगह की नापजोख की गई . जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा तथा इसके द्वारा ग्राम सभा के समस्त गांवों में घर घर पानी पहुंचाया जाएगा. जिससे लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। इस मौके पर पंचायत सहायिका सुषमा देवी सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे।