G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। दिनांक 29.05.2022 को सायं 7 बजे बी0आर0डी0 कालेज के सामने थाना क्षेत्र मूसानगर जनपद कानपुर देहात, ग्रामीण दयानन्द कन्या विद्यालय पुखरायां की बस संख्या यूपी 77 टी 5052 एवं विपरीत दिशा से आ रही ईको वाहन यूपी 90 9831 से हुए दुर्घटना के उपरान्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, एआरटीओ प्रवर्तन, क्षेत्राधिकारी यातायात, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार भोगनीपुर के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा भोगनीपुर-घाटमपुर-चौडगरा मार्ग (राजमार्ग संख्या-45) को और चौड़ा करने के निर्देश सहायक अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड-1 को दिये। साथ ही इस दुर्घटना स्थल पर निम्न अतिरिक्त सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया था, जिलाधिकारी के निर्देश के उपरान्त सहायक अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड-1 द्वारा यहां पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत निम्न कार्य इस मार्ग पर करवाये गये, 1- दुर्घटना स्थल के दोनो तरफ पूर्व निर्मित स्पीड ब्रेकरों को ठीक करा दिया गया है तथा स्पीड ब्रेकरों पर पेन्ट से मार्किंग एवं कैट आई लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है जिसे शीघ्र करा दिया जायेगा। 2- दुर्घटना स्थल पर मोड का साइनेज एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र इत्यादि के साइन बोर्ड लोक निर्माण विभाग द्वरा लगवा दिये गये हैं। 3- मार्ग में पैच मरम्मत का कार्य प्रगति पर है, शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
4- मार्ग में क्षतिग्रस्त बैरियर इत्यादि के मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। यह मार्ग उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग के शासनादेश के द्वारा अन्य मार्गों के साथ पुखरायां-घाटमपुर-बिन्दकी मार्ग (राजमार्ग संख्या-46) को उ0प्र0 राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक निजी सहभागिता के आधार पर फोर-लेन विद पेब्ड शोल्डर स्तर तक उच्चीकरण/अनुरक्षण के लिए सैद्धान्तिक अनुमोदन प्राप्त है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि दुर्घटनायें कम हों इसके लिए सभी सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे मार्गों पर दुर्घटनायें कम हों, वाहनों के चालक वाहन चलाते समय सड़क के सम्पूर्ण नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.