उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं से लोग हो रहें लाभान्वित : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं आदि के सशक्तीकरण के लिए कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए ठोस पहल भी की गयी है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं आदि के सशक्तीकरण के लिए कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं और आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए ठोस पहल भी की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अत्यन्त महात्वाकांक्षी योजनाओं यथा-निःशुल्क टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर, बी.टेक, पॉलीटेक्निक, मेडिकल एवं कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले जनपद के कुल 6558 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक एवं तकनीकी रूप से सबल बनाने के लिए उन्हें निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं।
ये भी पढ़े- पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु सौंपा ज्ञापन
विगत् 05 वर्षो में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जनपद के विभिन्न वर्गो के 10404 व्यक्तियों को उनकी कन्याओं के विवाह हेतु शादी अनुदान प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। जनपद में 14937 लघु एवं सीमान्त किसानों के निःशुल्क बोरिंग, 941 कृषकों के मध्यम बोरिंग एवं 406 कृषकों को सिंचाई के लिए गहरी बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसके फलस्वरूप कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होने के साथ ही किसान भाईयों की आय पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.