24 दिसंबर से 09 दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का होगा आयोजन
मलासा विकासखंड के दुर्जनपुरवा गांव में आगामी 24 दिसंबर रविवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।कथा का समापन 31 दिसंबर को होगा।एक जनवरी को कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के दुर्जनपुरवा गांव में आगामी 24 दिसंबर रविवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा।कथा का समापन 31 दिसंबर को होगा।एक जनवरी को कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।यह जानकारी आयोजक मंडल ने मंगलवार को दी है।
आयोजक मंडल के दीवान सिंह,हरगोविंद सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड के दुर्जनपुरवा गांव में आगामी 24 दिसंबर से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जायेगा।इस अवसर पर जालौन जनपद के कोंच निवासी कथा व्यास आचार्य हरिओम चतुर्भुज जी महाराज श्रोताओं को संगीतमय कथा श्रवण कराएंगे।रात्रि के समय में अकबरपुर पतारी के महाभारत सम्राट पंडित सुनील अवस्थी द्वारा श्रोताओं को महाभारत कथा का श्रवण कराया जायेगा।कथा के दौरान मुख्य यजमान के रूप में दीपक सिंह तोमर व अर्चना तोमर मौजूद रहेंगे।
कथा का समापन 31 दिसंबर दिन रविवार को होगा।वहीं एक जनवरी सोमवार को कथा के समापन के अवसर पर हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.