G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। जिले में पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया है। मीना मंच का कार्य किशोर-किशोरियों को सजग एवं सशक्त बनाना है। इसको लेकर आने वाली 24 सितंबर को मीना मेले का आयोजन किया जाएगा। मीना दिवस के अवसर पर विद्यालय स्तर पर जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्रति विद्यालय तीन हजार रुपये की ग्रांट भी जारी की गई है। मेले को लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है।
बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर अभिभावकों व जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय मीना मेले का आयोजन किया जाना है। मीना मेला विद्यालय का आयोजन विद्यालय स्तर पर एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मीना मंच की सुगमकर्ता के नेतृत्व में किया जाएगा। मीना मंच के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय वस्तु के आधार पर 10 टीम बनाकर उन्हें स्टाल लगाने के लिए विषय आवंटित किए जाएंगे।
सभी टीम में पांच सदस्य होंगे जिसमें मीना मंच के तीन सदस्य, विद्यालय से पास आउट एक बालिका अथवा अभिभावक शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रम 24 को आयोजित होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें विज्ञान के खेल, गणित के ट्रिक, कबाड़ से जुगाड़, जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ परिवेश, कानूनी जागरूकता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पैनल चर्चा, पोस्टर, बाल-अखबार, कॉमिक बुक का निर्माण एवं प्रदर्शन, बच्चों द्वारा विविध मुद्दों पर तैयार किए गए स्लोगन, पोस्टर, बाल-अखबार, कॉमिक बुक का निर्माण कर गैलरी में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
साथ ही खेलकूद-कबड्डी, क्रिकेट, कैरम, पपेट निर्माण, थियेटर पर आधारित खेल करवाए जाएंगे। वहीं मीना मंच मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मीना पर आधारित फिल्म मुझे स्कूल अच्छा लगता है का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही विविध सामाजिक मुद्दों जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षा संरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, सेल्फ एस्टीम, महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण तथा अन्य स्थानीय समस्याओं पर आधारित नाटकों, गीतों, एकांकी, पपेट शो सहित कई अन्य मुद्दों पर कार्यक्रम होंगे।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.