जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 133 शिकायतों में 6 का मौके पर निस्तारित
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में उप जिलाधिकारी रसूलाबाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार रसूलाबाद में संपन्न हुआ।
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में उप जिलाधिकारी रसूलाबाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार रसूलाबाद में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 62, विकास 10, पुलिस 33, आपूर्ति, नगर पंचायत, विद्युत की 4-4, बैंक व जिला पंचायत राज अधिकारी की 3-3 तथा अन्य 10 एवं कुल 133 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
ये भी पढ़े – यूपी जल रहा है, ऐसे हालात से अच्छा राज्य में तानाशाही होती : आजम खान
उप जिलाधिकारी जितेन्द्र सिंह कटियार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, भूमि संबंधी एवं अन्य मामले हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप कराएं, और वास्तविक रूप से शिकायतकर्ता को अवश्य सुने उन्होंने कहा कि जो शिकायतें जिन अधिकारीयों/ कर्मचारीयों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो उस अधिकारी/ कर्मचारी को जांच के लिए प्रार्थना पत्र न भेजकर उच्च अधिकारियों को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा गुणवत्ता को लेकर बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं की समस्याओं का निस्तारण अगर गुणवत्तापूर्ण तहसील, थाना, ब्लॉक स्तर पर हो जाए तो वह जिला मुख्यालय तथा शासन तक प्रार्थना पत्र नहीं पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़े – दो सप्ताह और चलेगा दस्त नियंत्रण अभियान
उप जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।