कानपुर, अमन यात्रा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमाकर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकते है। पत्रकारिता के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर छात्र मीडिया के क्षेत्र पत्रकार, संपादक, रेडियो जाकी, टीवी एंकर समेत विभिन्न पदों पर कार्य करने का मौका प्राप्त कर सकते है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
विभागाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस समय विभाग में स्नातक लेवल पर बीएजेएमसी का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी किसी भी विधा में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा परास्नातक स्तर पर एमएजेमएसी और एमए डिजिटल जर्नलिज्म पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे है। दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम में पत्रकारिता के विभिन्न विधाओं में विशेषज्ञता दी जाती है।
ये भी पढ़े- भारत सरकार की यह प्राथमिकता है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे : गिरिराज सिंह
विभाग में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में भी प्रवेश लिया जा सकता है। यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम विशेष रूप से प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा पीजीडीजेएमसी उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए भी विशेष मौका एमए जेएमसी लैटरल एंट्री के माध्यम से दिया गया है। इसमें पीजीडीजेएमसी उत्तीर्ण छात्र सीधे तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त कर मात्र एक वर्ष में ही डिग्री प्राप्त कर सकता है। विभाग में दो शार्ट टर्म कोर्सेज भी शुरू किये गये हैं, जिसमें सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया और सर्टिफिकेट इन टीवी जर्नलिज्म है। 6-6 माह के इन पाठ्यक्रमों को विशेष रूप से मीडिया प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है।
मीडिया के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक छात्र उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://csjmu.ac.in/ को लागिन किया जा सकता है या विभाग में आकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकत है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…
कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
This website uses cookies.