G-4NBN9P2G16
कानपुर, अमन यात्रा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमाकर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकते है। पत्रकारिता के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर छात्र मीडिया के क्षेत्र पत्रकार, संपादक, रेडियो जाकी, टीवी एंकर समेत विभिन्न पदों पर कार्य करने का मौका प्राप्त कर सकते है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
विभागाध्यक्ष डा. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस समय विभाग में स्नातक लेवल पर बीएजेएमसी का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसी भी किसी भी विधा में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा परास्नातक स्तर पर एमएजेमएसी और एमए डिजिटल जर्नलिज्म पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे है। दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम में पत्रकारिता के विभिन्न विधाओं में विशेषज्ञता दी जाती है।
ये भी पढ़े- भारत सरकार की यह प्राथमिकता है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे : गिरिराज सिंह
विभाग में पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में भी प्रवेश लिया जा सकता है। यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम विशेष रूप से प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा पीजीडीजेएमसी उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए भी विशेष मौका एमए जेएमसी लैटरल एंट्री के माध्यम से दिया गया है। इसमें पीजीडीजेएमसी उत्तीर्ण छात्र सीधे तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त कर मात्र एक वर्ष में ही डिग्री प्राप्त कर सकता है। विभाग में दो शार्ट टर्म कोर्सेज भी शुरू किये गये हैं, जिसमें सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया और सर्टिफिकेट इन टीवी जर्नलिज्म है। 6-6 माह के इन पाठ्यक्रमों को विशेष रूप से मीडिया प्रोफेशनल के लिए बनाया गया है।
मीडिया के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक छात्र उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://csjmu.ac.in/ को लागिन किया जा सकता है या विभाग में आकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकत है।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.