अकबरपुर महाविद्यालय में 11 से 16 जुलाई तक जॉब फेयर का आयोजन होगा
अकबरपुर महाविद्यालय में प्लेसमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप नौकरी दिलवाने हेतु 11 से 16 जुलाई तक केंपस प्लेसमेंट हेतु फ्री जॉब फेयर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

- विद्यार्थियों को प्रतिभाग के अनुरूप मिलेगी नौकरी
अमन यात्रा, अकबरपुर। अकबरपुर महाविद्यालय में प्लेसमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप नौकरी दिलवाने हेतु 11 से 16 जुलाई तक केंपस प्लेसमेंट हेतु फ्री जॉब फेयर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए.सी. पाण्डेय ने बताया है कि कैंपस प्लेसमेंट हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां महाविद्यालय में जॉब फेयर में शामिल होंगी तथा विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब ऑफर करेंगी। महाविद्यालय के बीए, बीएससी, एमए, बीएड व डीएलएड के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी 11 से 16 जुलाई तक जॉब फेयर में भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान विद्यार्थियों को रिज्यूम व कवरिंग लेटर बनाना, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन प्रैक्टिस, इंटरव्यू मॉक ड्रिल के साथ ही फैक्ट्री सीईओ के साथ वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.