स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद में 2.53 लाख लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालयों का हुआ निर्माण, जनता ले रही लाभ
जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्ग दर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ करने से पूर्व स्वच्छता के दृष्टिकोण से भारत की छवि विश्व पटल पर अच्छी नहीं थी और खुले में मल/गंदगी व्याप्त होने से अनेक बीमारियां फैलती थीं और बच्चों में से कुछ बच्चे कुपोषण के शिकार भी हो जाते थे.
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्ग दर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन प्रारंभ करने से पूर्व स्वच्छता के दृष्टिकोण से भारत की छवि विश्व पटल पर अच्छी नहीं थी और खुले में मल/गंदगी व्याप्त होने से अनेक बीमारियां फैलती थीं और बच्चों में से कुछ बच्चे कुपोषण के शिकार भी हो जाते थे, शौंच की सुविधा घरों में सुलभ न होने के फलस्वरूप महिला अपराध भी होते थे, उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने माताओं और बहिनों को सुरक्षा देने के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य के दृष्टिगत व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया.
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ की समीक्षा, दिये निर्देश
इस योजना के अन्तर्गत जनपद में 2.53 लाख लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय एवं जनपद की 606 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इन कार्यो के अतिरिक्त ओडीएफ से ओडीएफ प्लस की ओर स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में तरल व ठोस अपशिष्ट पदार्थो के प्रबन्धन के लिए सोकपिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र, वेटलैण्ड बनाये गये है।