औरैया

सपा से विधानसभा स्पीकर रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

समाजवादी पार्टी से कई बार विधायक, विधानसभा स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष रहे स्व.धनीराम वर्मा की पत्नी से उनके ही सबसे छोटे बेटे व बहु ने पेंशन के 26 लाख रुपए निकालकर हड़प लिए।

औरैया,अमन यात्रा । समाजवादी पार्टी से कई बार विधायक, विधानसभा स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष रहे स्व.धनीराम वर्मा की पत्नी से उनके ही सबसे छोटे बेटे व बहु ने पेंशन के 26 लाख रुपए निकालकर हड़प लिए। पीड़ता ने अपने बेटे व बहु के खिलाफ थाना दिबियापुर में तहरीर दी है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वर्तमान में पीड़ता की सबसे बड़ी बहू व पुर्व विधायक स्व.महेश वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा बिधूना विधानसभा से सपा से विधायक भी हैं। पूर्व विधानसभा स्पीकर स्व.धनीराम वर्मा की 80 वर्षीय पत्नी रामदेवी वर्मा निवासी  पुर्वा सुजान, थाना बेला ने पुलिस को बताया कि उनका पेंशन खाता एसबीआई बैंक बिधूना में है। इसी साल उनके सबसे छोटे बेटे उमेश वर्मा व उनकी पत्नी स्नेहलता वर्मा जो कि  प्राथमिक विद्यालय कोहराई में सहायक अध्यापक हैं , और इनके बेटे सुमित वर्मा ने उनसे यह कहा कि अगर मैं अपना पेंशन का पैसा नहीं निकालूंगी तो सरकार ये पैसा वापस ले लेगी और इस पैसे को निकल कर दूसरा नया खता खुलवाकर उसमें डाल  देंगे। बताया कि उसके खाते में पेंशन के अलावा भी रकम थी।
कुल 26 लाख रुपये खाते में थे। वह अपने बेटे व बहु की बातों में आ गई। उसकी बहु और उसका पौत्र सुमित वर्मा मुझे उसे बिधूना बैंक में ले गये और खाते से पूरा रुपया 26 लाख निकाल लिया। नए खाते में डालने के की बात कहकर , पैसा निकाल के दिबियापुर ले आये। इन लोगों ने मुझसे झूठ कहा कि मेरा पैसा दिबियापुर स्थित जिला सहकारी बैंक में जमा कर रहे है। कुछ दिनों पहले जब मेरा स्वास्थ्य खराब हुआ तो मैंने इनसे पैसा निकलने के लिए कहा। तब इन्होने पैसा देने से इंकार कर दिया एवं मेरे खाते की जानकारी देने से भी इंकार कर दिया। मैंने लखनऊ जाकर अपनी बेटी के द्वारा अपना इलाज कराया। लौट के आने के बाद जब मैं फफूंँद चौराहे दिबियापुर स्थित जिला सहकारी बैंक गई तो मुझे बैंक मैनेजर द्वारा पता चला की इस बैंक में मेरा कोई खाता ही नहीं खुला है। पैसा जमा करते समय इन लोगों ने मेरे अंगूठे के निशान भी लगवाए थे। मैनेजर ने मुझे बताया की सारा रुपया स्नेहलता वर्मा ने और सुमित वर्मा ने अपने खाते में जमा करा लिया है। इसके बाद उसने बेटे बहु व पौत्र से कहा कि उसे ऊनके रुपये दे दें, लेकिन  ये लोग मेरी पेंशन का रुपया नहीं दे रहे हैं। पीड़िता ने इन सबके खातों की जाँच कराने की मांग के साथ ही कहा कि पूरे। मामले की जांच कर इन तीनों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें उनका रुपया दिलाया जाए। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट-
धीरे धीरे बिखरा वर्मा परिवार
धनीराम वर्मा के बड़े बेटे पूर्व विधायक महेश वर्मा के निधन के बाद धनीराम वर्मा का भी निधन हो गया। एक बड़े राजनैतिक घराने का बिखरना यहां से शुरू हो गया। भाइयों में संपति विवाद और राजनैतिक विरासत पाने को जद्दोजहद हई।2017 में महेश वर्मा की पत्नी का टिकट कटाकर धनीराम वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा गुड्डू बिधूना से चुनाव लड़े लेकिन जीत हासिल नहीं हई। इस बार 2022 महेश वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा को सपा ने टिकट दिया तो रेखा वर्मा जीतकर विधानसभा पहुंची। जबकि आरोपी बेटा व बहु दिबियापुर में रहता है।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

2 days ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

2 days ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

2 days ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

3 days ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

3 days ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

3 days ago

This website uses cookies.