कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा जिला ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक रविवार को अकबरपुर स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि हम सभी बाजार आधारित व्यवस्था चाहे वह न्यू पेंशन स्कीम हो या यूनिफाइड पेंशन स्कीम दोनों के खिलाफ हमें एकजुट होकर संघर्ष करना है, पुरानी पेंशन बहाल करके ही दम लेना है। मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज शंखवार ने कहा कि सरकार की अन्यायपूर्ण नीतियों ने देश भर के शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारी वर्ग को एनपीएस और यूपीएस के माध्यम से आर्थिक असुरक्षा की ओर धकेल दिया है। हमारी मेहनत की गाढ़ी कमाई बाजार के हवाले करना हमें बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में पूरे देश में आगामी 25 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक सांसदों को ज्ञापन और प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। 15 मार्च से लेकर 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज में पुरानी पेंशन संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और 1 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर काला दिवस मनाया जाएगा। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल ने किया।
इस दौरान जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी, आत्म प्रकाश मिश्रा, गौरव मिश्रा, त्रिलोक चंद्र, के एस भारती, सुखदेव बाबू राघवेंद्र सिंह, बृजेश सिंह राजावत, सोनू सिंह, विजय बहादुर सिंह, गौरव सिंह राजपूत, सर्वेश कटियार, अर्पित सचान, प्रदीप निरंजन, विश्वविजय सिंह, शिवकुमार, अमित मिश्रा, पुष्कर पाटिल, महाराज सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, प्रमोद पाल, राजेश सिंह, रमेंद्र सिंह, अग्नीश कुमार, अनुरुद्ध सिंह, संजीव कटियार, सैयद फरहान, नीरू सिंह, समीरा हफीज, नीता सिंह, फईम अहमद, अतुल शुक्ला, मिर्जा कलीम उल्ला बेग, भूरा सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान…
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज तहसील रसूलाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान…
एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कई सफाई कर्मचारी काट रहे हैं मलाई, भीषण गर्मी में…
This website uses cookies.