कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
प्रदेश सरकार की योजना “नारी सशक्तिकरण” का सर्वाधिक प्रभाव जनपद कानपुर देहात में
मोदी सरकार के सौजन्य से चलाई गई नारी सशक्तिकरण योजना का सर्वाधिक प्रभाव योगी आदित्यनाथ सरकार के उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है जिसके तहत कानपुर देहात जनपद एक उदाहरण है जहाँ से चार विधायकों में दो विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर महिला कार्यकर्ता विद्यमान हैं
- राजनीति के साथ साथ प्रशासन में दबदबा
- 17 विभागों की जिम्मेदारी महिला अधिकारी निभा रहीं हैं.
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : मोदी सरकार के सौजन्य से चलाई गई नारी सशक्तिकरण योजना का सर्वाधिक प्रभाव योगी आदित्यनाथ सरकार के उत्तर प्रदेश में दिखाई दे रहा है जिसके तहत कानपुर देहात जनपद एक उदाहरण है जहाँ से चार विधायकों में दो विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर महिला कार्यकर्ता विद्यमान हैं. वहीँ प्रशासनिक क्षेत्र की बात करें तो 17 विभागों की जिम्मेदारी महिला अधिकारी निभा रहीं हैं. उल्लेखनीय है कि राजनीति के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार में जहाँ राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला रनियां अकबरपुर विधानसभा से दोबारा स्थापित हैं वहीँ रसूलाबाद विधानसभा से निर्मला संखवार विधायक हैं जबकि पंचायत व्यवस्था के तहत वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में नीरज रानी गौर अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहीं हैं.
ये भी पढ़े- आईपीएस अभिषेक वर्मा का हुआ विदाई समारोह
इतना ही नहीं तो प्रशासनिक अमले की बात करें तो जनपद की सबसे बड़ी अधिकारी जिलाधिकारी का पद आता है जिसपर नेहा जैन अपनी सफलता की चोटी पर हैं वहीं सुरक्षा के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कार्यभार संभाला है जबकि मुख्य विकास अधिकारी के पद पर सौम्या पाण्डेय का नाम जनमानस में छाया हुआ है.इन सबके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह सक्रियता किसी से छिपी नहीं है जब कि उपजिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूनम गौतम व नीलिमा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय , जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ए आर टी ओ प्रवर्तन सोमलता यादव, तहसीलदार भोगनीपुर अनीता व मैथा पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा, सी एम एस वन्दना सिंह, औषधि प्रशासन डी आई रेखा सचान, बी डी ओ मैथा महिमा विद्यार्थी अधिशाषी अधिकारी झींझक, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव, सहायक रोजगार अधिकारी अंजली शर्मा ऐसे नाम हैं जिनके अथक प्रयासों से जनपद को अनेक क्षेत्रों में मण्डल और प्रदेश स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है
हालांकि एक और नाम है अकबरपुर नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी देवहूति पाण्डेय का जो बीते तीन वर्षों से मेहनत और लगन से से अपने दायित्व को निभा रही थीं किन्तु उन्हें प्रशासनिक कारणों से अभी हाल ही में जनपद से हटा दिया गया है।