कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

26 मार्च को वितरित किए जाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड

नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के तहत कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं शासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को रिपोर्ट कार्ड (प्रगति पत्र) दिया जाएगा।

कानपुर देहात। नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के तहत कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं शासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को रिपोर्ट कार्ड (प्रगति पत्र) दिया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्र 2 रूपये के अनुसार बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद में कुल 153652 बच्चे नामांकित है जिसके सापेक्ष में 307304 रूपये की ग्रांट आ गई है। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाओं के लिए मॉडल प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एसीईआरटी) द्वारा तैयार किए गए हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग इन प्रश्नपत्रों को छपवाकर स्कूलों में वितरित करेगा। एससीईआरटी की तरफ से तैयार मॉडल पेपर से प्रश्नपत्रों का मुद्रण किया जाएगा। इनमें अलग-अलग सवाल होंगे लेकिन सभी प्रश्नपत्र एक ही स्तर के होंगे। यह व्यवस्था कक्षा दो से आठ तक के लिए की गई है। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होगी और 15 मार्च को खत्म हो जाएंगी। इसके आधार पर शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में कुल 1925 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।

इसके अलावा 1 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी है। इनमें कक्षा एक से लेकर आठ तक करीब 1 लाख 54 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शासन ने इन स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला स्तर पर चार मार्च तक प्रश्नपत्रों का मुद्रण कराने के बाद आठ तक खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रश्नपत्रों का विद्यालय स्तर पर वितरण किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परीक्षाफल 20 मार्च तक तैयार किया जाएगा। इस बार 26 मार्च को ही परीक्षा परिणाम जारी कर प्रगति रिपोर्ट का वितरण किया जाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button