G-4NBN9P2G16
अकबरपुर,अमन यात्रा : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने संघर्ष का बिगुल फूंका है संगठन के महामंत्री वी के मिश्रा ने कहा कि बिना संघर्ष के कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है, इसलिए 16 जुलाई को पूरी ताकत के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्रित होकर सभी एक साथ हुंकार भरें उल्लेखनीय है कि प्रदेशीय नेतृत्व के आव्हान पर शिक्षकों की लंबित मांगों के समर्थन में जनपद कानपुर देहात के पदाधिकारियों ने जनपद के ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां नोनापुर इंटर कॉलेज नोनापुर, श्री शंकर इंटर कॉलेज सुजौर, बृज बिहारी मल्होत्रा इंटर कॉलेज अमरौधा,पटेल इंटर कॉलेज शेखपुर आदि विद्यालयों का दौरा किया तथा 16 जुलाई 2022 को होने वाले धरने में बड़ी संख्या में शिक्षकों से उपस्थित होने की अपील की ।
ये भी पढ़े- ट्रांसफॉर्मर मे अचानक लगी आग, 400 केवी का ट्रांसफॉर्मर धू-धूकर जला
जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी नेबताया कि पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, सभी प्रकार के अवशेषों का भुगतान ,स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने , वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान आदि प्रमुख मांगों को लेकर 16 जुलाई 2022 को 11 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने शिक्षकों से अपनी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्ष का आह्वान किया ।उन्होंने संगठन के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते संगठन को मजबूत करने की अपील की।
कानपुर मंडल के मंडलीय मंत्री वी के मिश्र ने शिक्षकों से कहा के शिक्षकों ने वेतन वितरण अधिनियम ,चयन बोर्ड अधिनियम एवं सेवा सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां संघर्ष के माध्यम से और संगठन की ताकत से प्राप्त की है उन उपलब्धियों को अक्षुण्ण रखना हम सब लोगों की जिम्मेदारी है। श्री मिश्रा ने बताया की 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त भुगतान अभी तक नहीं किया गया है ।कक्ष निरीक्षक एवं बोर्ड परीक्षा के पारिश्रमिक का भुगतान भी लंबित है इस पर आक्रोश व्यक्त किया और संघर्ष का आवाहन किया । आज शिक्षकों से संपर्क में उनके साथ सुजौर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य राज नारायण दीक्षित जी एवं पूर्व प्रवक्ता राम चन्द्र गुप्त भी उपस्थित रहे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
This website uses cookies.