कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी ने आगामी 06 जुलाई को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा सम्बंधित तैयारियों की बैठक, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आगामी 6 जुलाई 2022 को बीएड की प्रवेश परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहिन व शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा जिले के आठ केन्द्रों पर होगी।
- बीएड की प्रवेश परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहिन व शांतिपूर्णढंग से कराएं संपन्न : जिलाधिकारी
- बीएड की प्रवेश परीक्षा जिले के आठ केन्द्रों पर होगी। इसमें कुल 3032 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आगामी 6 जुलाई 2022 को बीएड की प्रवेश परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहिन व शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा जिले के आठ केन्द्रों पर होगी। इसमें कुल 3032 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा नकलविहीन, सुचिता पूर्ण और सख्ती के बीच हो और जो भी कमी हो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेगें कि बिना पहचान पत्र के कोई भी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर न रहे। ड्यटी पर लगाये गये सभी मजिस्ट्रेट कल निरीक्षण करके सभी केन्द्रों पर तैयारियों के संबंध में जायजा लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई, परीक्षार्थियों के पीने की पानी की व्यवस्था सही प्रकार से की जाए, शौचालय साफ रहे, किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 परीक्षा की दृष्टि से लागू है, कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्यो व सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया है कि परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकलविहिन व शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस फोर्स प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने बताया कि आगामी 06 जुलाई 2022 को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रत्येक केन्द्र का प्रभारी जनपद स्तरीय अधिकारी को बनाया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए 8 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और चार रिजर्व में रहेंगे।
प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने बताया कि जिले में कुल आठ केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर, महामाया पॉलिटेक्निक अकबरपुर, श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां, रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां, रामस्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कॉलेज पुखरायां केन्द्र बनाए गए हैं। बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापक सहित सम्बंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।