औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
दिनांक 29.06.2022 को प्रार्थिनी लोन लेने हेतु पोस्ट ऑफिस दिबियापुर गयी थी जहाँ उसे पोस्ट ऑफिस के बाबू पुष्पेन्द्र द्वारा लोन का आश्वासन दिया गया परन्तु उसे लोन नही मिला तथा प्रार्थिनी को लोन न मिलने पर जॉब दिलाने व 10000 रूपये नगदी देने के नाम पर गुमराह कर उसको कमरे पर बुलाकर पुष्पेन्द्र व उसके साथी द्वारा उसके साथ सामूहिक बालात्कार किया गया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

औरैया,अमन यात्रा । दिनांक 29.06.2022 को प्रार्थिनी लोन लेने हेतु पोस्ट ऑफिस दिबियापुर गयी थी जहाँ उसे पोस्ट ऑफिस के बाबू पुष्पेन्द्र द्वारा लोन का आश्वासन दिया गया परन्तु उसे लोन नही मिला तथा प्रार्थिनी को लोन न मिलने पर जॉब दिलाने व 10000 रूपये नगदी देने के नाम पर गुमराह कर उसको कमरे पर बुलाकर पुष्पेन्द्र व उसके साथी द्वारा उसके साथ सामूहिक बालात्कार किया गया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 03.07.2022 को थाना दिबियापुर के अन्तर्गत मु0अ0सं0 312/22 धारा 506/376D/342 पंजीकृत किया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं के आत्मसम्मान व उनके लिये भयमुक्त वातावरण स्थापित करने तथा महिलाओं के विरूद्ध हो रहें अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन कर उक्त घटना में वांछित अभियुक्तगणों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें।
जिस क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को गठित टीमों द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सामूहिक बलात्कार के मुकदमें में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र शिवनाथ सिंह जो कम्प्रेशर बंबा पर सफेद स्विफ्ट डिजायर कार वाहन नं0 UP 77 X 3621 में बैठा है तथा किसी का इंतेजार कर रहा है, मुखबिर की इस सूचना पर गठित टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए उक्त अभियुक्त को कम्प्रेशर बम्बे से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 312/22 धारा 506/376D/342 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीमों द्वारा अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.