औरैया,अमन यात्रा । दिनांक 02.07.2022 को वादी कुलदीप पाल पुत्र राम अवतार द्वारा थाना फफूँद पर तहरीर दी गयी कि मै अपनी मोटरसाइकिल से अपने बहन को उसकी ससुराल मानिकपुर थाना अछल्दा से लेकर अपने गांव रोशनपुर थाना अयाना जा रहा था कि तभी ग्राम फतेहपुर रामू(रामनगर तिराहा) पर समय करीब 02 बजे दिन में बिना न0 प्लेट की अपाचे मोटर साइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने मेरी मोटर साइकिल को रूकवाकर तमंचे के दम पर 2000रू/- व मेरी बहन के सारे आभूषण को लूट कर फरार हो गये थें जिसके सम्बन्ध में थाना फफूँद के अन्तर्गत मु0अ0सं0 136/22 धारा 392IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा विगत दिनों में लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष फफूँद आर. के. शर्मा के नेतृत्व थाना फफूँद की टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों द्वारा थाना फफूँद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.07.2022 को हुई लूट के सम्बन्ध में मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी तथा टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.07.2022 को हुई लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्तगण लूट के माल को बेचने के लिये अटसू की ओर से ग्राम जुआ को जा रहे है। मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश देते हुए अट्सू से जुआ पुल सर्विस रोड पर तीनों अभियुक्तगणों को मय नाजायज तमंचे व लूट के माल के साथ समय करीब 3.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरमाद नाजाजय तमंचे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0137/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिषेक उर्फ छोटू, मु0अ0सं0138/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रिन्स उर्फ भूरे तथा मु0अ0सं0139/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सादाब पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*पूछताछ का विवरण*- गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 02.07.2022 को दोपहर 02.00 बजे के करीब हम तीने ने मिलकर ग्राम फतेहपुर रामू(रामनगर तिराहा) पर मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरूष को रोककर उनसे तमंचे के दम पर आभूषण व 2000 रू/- नगदी लूट लिये थें जिसके सम्बन्ध में थाना फफूँद के अन्तर्गत मु0अ0सं0 136/22 धारा 392/411 पंजीकृत था। आज हम तीनो लूटे हुए माल को बेचने जा रहे थें तभी आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।