खंड शिक्षा अधिकारियों ने नए बीएसए रिद्धी को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागत व सम्मान
बीएसए कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया।
शिवली कानपुर देहात। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने नवनियुक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया। उसके उपरान्त प्रथम साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय जनपद में सरकारी शिक्षण संस्थानों की दिशा एवं दशा सुधारने के लिए गंभीरता से जुट गई हैं। विद्यालयों में पढ़ाई के अनुकूल माहौल विकसित करने, बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों में समस्याओं का निदान कराने के लिए वह काफी कसरत करते दिखाई दे रहीं हैं। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों व पठन-पाठन व्यवस्था पर चर्चा की।
ये भी पढ़े- दबंगों के खौफ से पीड़ित परिवार घर में कैद रहने को मजबूर
सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह सभी विभागीय कार्यों को समय से पूरा करें। समीक्षा बैठक में बीएसए ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत चल रहे 14 बिंदुओं और प्रेरणा एप और प्रेरणा लक्ष्य के संबंध में जानकारी हासिल की, इसके अलावा स्कूलों के नवीन एसएमसी खाते, बच्चों व अभिभावकों के आधार प्रमाणीकरण, यू डायस, डीबीटी, डीसीएफ की फील्डिंग, मिड डे मील, मिशन शक्ति, निपुण भारत, आधार किट एक्टिवेशन, स्कूल नामांकन, कम्पोजित फंड व ग्राम पंचायत के फंड का उपयोग कितना हुआ कितना शेष की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई। वृहद वृक्षारोपण किस प्रकार से किया जाए और कितना किया जा चुका है पर भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारी क्रमशा सरवनखेड़ा खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार चौधरी, राजपुर खंड शिक्षाधिकारी देवेंद्र सिंह, मलासा खंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, अमरौधा खंड शिक्षाधिकारी आनंद भूषण, डेरापुर खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र कुमार, झींझक खंड शिक्षाधिकारी प्रियंका बी चौधरी, संदलपुर खंड शिक्षाधिकारी नसरीन फारुकी, रसूलाबाद खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार सिंह, नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, संजय कुमार गुप्ता व चंद्रशेखर एवम जिला समन्वयक मौजूद रहे।