कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिला जज, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का आकस्मिक संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया

जिला जज जय प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशू कुमार सिंह, कानपुर देहात द्वारा कारागार का आकस्मिक संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।

कानपुर देहात। गुरुवार को जिला जज जय प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशू कुमार सिंह, कानपुर देहात द्वारा कारागार का आकस्मिक संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। उक्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा महिला बैरक, किशोर बैरक, अस्पताल बैरक एवं कारागार की अन्य बैरकों का भ्रमण किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों से उनकी समस्याओं, भोजन, चिकित्सा, पैरवी एवं अधिवक्ता आदि के सम्बंध में पूँछताछ की गयी।

निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा कारागार स्तर से बंदियों को उपलब्ध कराये जा रही प्रशासनिक एवं न्यायिक व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा कारागार की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की गयी।

इसके अतिरिक्त जेल सुधारों को समर्पित तिनका तिनका फाउन्डेशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय तिनका तिनका इंडिया नेशनल अवार्डस 2023 जिसका वितरण 09 दिसम्बर, 2023 को मानवाधिकार दिवस पर गुरुग्राम जिला जेल हरियाणा में किया गया था। इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिये पेंटिंग श्रेणी में देशभर से चयनित 11 बंदियों में से जिला कारागार, कानपुर देहात में निरुद्ध विचाराधीन बंदी शुभम उपाध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय नि०-ग्राम व पोस्ट-बरौर, थाना-बरौर, कानपुर देहात का भी चयन किया गया था।

तिनका तिनका इंडिया फाउन्डेशन द्वारा उपरोक्त विचाराधीन बंदी का पुरुस्कार इस कारागार पर प्रेषित किया गया, जिसे मा० जिला जज, जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, मा० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं मा० सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलों द्वारा बंदी शुभम उपध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय को प्रदान किया गया एवं बंदियों को रचनात्मक एवं सूजनात्मक कार्यों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये जेल प्रशासन की प्रशसा की तथा अन्य निरुद्ध बंदियों को भी इस हेतु भाग लेने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर डॉ० विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह, राजेश कुमार, रामदास यादव, कु० विजय लक्ष्मी, इजहार अहमद एवं डा० मनीष कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button