हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
लूट की घटना का 12 घन्टे मे खुलासा, अवैध तमंचा कारतूस/लूट मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा लक्ष्मीबाई तिराहे के पास 9 जुलाई को चेकिंग जा रही थी दौराने चेकिंग एक व्यक्ति लक्ष्मीबाई तिराहा की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहा था कि पुलिस वालो को देखकर एक दम पीछे गाडी मोड कर भागना चाहा कि घेरकर उ0नि0 नन्दकिशोर यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार पाल ,आरक्षी चन्द्रवीर,आरक्षी आशीष सिंह थाना कोतवालीनगर जनपद हमीरपुर ने समय 21-30 बजे यमुना पुल से पहले पकड लिया.
हमीरपुर,अमन यात्रा : 9 जुलाई को थाना कोतवाली अन्तर्गत जजी कालौनी रोड पर एक लड़की के साथ लूट की घटना कारित हुयी थी। दिनदहाडे इस लूट की घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम मे थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा लक्ष्मीबाई तिराहे के पास 9 जुलाई को चेकिंग जा रही थी दौराने चेकिंग एक व्यक्ति लक्ष्मीबाई तिराहा की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहा था कि पुलिस वालो को देखकर एक दम पीछे गाडी मोड कर भागना चाहा कि घेरकर उ0नि0 नन्दकिशोर यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार पाल ,आरक्षी चन्द्रवीर,आरक्षी आशीष सिंह थाना कोतवालीनगर जनपद हमीरपुर ने समय 21-30 बजे यमुना पुल से पहले पकड लिया नाम पता पूछते हुए जामा तलासी ली गयी तो उसने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ शिन्टू पुत्र भोलाप्रसाद सोनकर उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सिधौल थाना सजेती जिला कानपुर नगर बताया जामा तलासी से पहने पैंट की दाहिने जेब से एक अदद टेबलेट लावा कम्पनी रंग सलेटी बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में कागजात मागे तो नही दिखा सका.
पूछताछ के क्रम मे उसके द्वारा बताया गया की मैने जजी कालोनी में दोपहर में रास्ता चलते एक लडकी से छीना था वही टैबलेट है तथा मुकदमा अपराध संख्या 201/22 धारा 394/504 IPC के विवेचक अरविन्द कुमार ने FIR की कापी देखकर व CCTV के फुटेज की फोटो देखकर बताया कि वही व्यक्ति है जिसका फोटो CCTV व मुकदमा उपरोक्त की पीडिता ने फोटो देखकर बताया था कि टेबलेट छीनने वाला व्यक्ति सफेद टी शर्ट जिसके कंधे पर 3 काली धारीदार पट्टी लगी व गमछा सफेद गले में डाले था तथा मोटरसाइकिल नं0 UP 78FP 4375 था मोटरसाइकिल का नम्बर चेक किया गया तो मो0 साइकिल का नं0 UP 78 FP 4375 निकला जिसके कागजात तलब किये गये तो नही दिखा सका जिसे अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया तथा तलाशी मे एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवालीनगर जनपद हमीरपुर पर पंजीकृत किया गया है व थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 201/22 धारा 394/504 भा0द0सं0 से सम्बन्धित चोरी गयी एक अदद टेबलेट बरामद हुआ है । गिरफ्ताशुदा अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों में विधिक कार्यवाही की गयी.