दो अज्ञात सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट व गालीगलौज का मामला दर्ज
बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीपुर ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा बुधवार को नाली निर्माण का कार्य कराये जाने के दौरान 2 अज्ञात सहित 4 लोगों के विरुद्ध किसी बात को लेकर मारपीट गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुखरायां,अमन यात्रा । बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरलीपुर ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा बुधवार को नाली निर्माण का कार्य कराये जाने के दौरान 2 अज्ञात सहित 4 लोगों के विरुद्ध किसी बात को लेकर मारपीट गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
मुरलीपुर निवासी धर्मेंद्र सचान पुत्र स्वर्गीय रामकिशन ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मलासा विकासखंड स्थित मुरलीपुर ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान है बीते मंगलवार को उसके द्वारा गांव के ही कैलाश के दरवाजे पर नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था कि तभी करीब 1 बजे दोपहर मुरलीपुर निवासी मोहित पुत्र कैलाश तथा मोहम्मदपुर निवासी सुभाष पुत्र संतोष उर्फ पप्पू अपने दो साथियों के साथ किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट गालीगलौज करने लगे जब पड़ोसी योगेश कुमार पुत्र रामशंकर ने इस बात का विरोध किया तो उक्त सभी ने उसके साथ भी मारपीट की इसी बीच ग्रामीणों को आता देख उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए.
वहीं मारपीट के दौरान सुभाष अपनी मोटरसाइकिल भी वहां छोड़ गया है तथा वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.