कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। हर घर तिरंगा महोत्सव निर्धारित मापदंड के तहत होना चाहिए। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं और ऐच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि यूपी में 3 करोड़ से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरना चाहिए।
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में 11 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहरायें जाएं। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर में तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने का काम स्कूलों को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी स्कूल-कालेजों, घरों, दुकानों, औद्योगिक और वाणिज्यिक घरानों, सरकारी और निजी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जनपद के खेल विभाग, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को नागरिकों में देश के लिए राष्ट्रीय ध्वज और गौरव की भावना पैदा करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले सप्ताह के कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार सभी विद्यालय इस कार्यक्रम में भागीदार बनते हुए और कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिले स्तर पर झंडे के साथ सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में झंडा फहराकर सेल्फी पोस्ट करेंगे। बेस्ट सेल्फी को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक होगा। जिला के हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। मुख्य सचिव के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सभी विद्यालय में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित कर प्रत्येक नागरिक को अपने घर व प्रतिष्ठान में झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत, फ्रीडम फाइटर्स इत्यादि के बारे में भी बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व आंगनबाड़ियों को लक्ष्य हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।