डीएम ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा, एसबीआई व बीओबी को लगायी फटकार
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में की। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह मा0 प्रधानमंत्री जी की प्राथकिता की यह योजना है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में की। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह मा0 प्रधानमंत्री जी की प्राथकिता की यह योजना है। इसे समयावधि में पूर्ण किया जाये तथा लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाये। उन्होंने इस योजना से सम्बन्धित बैंक मैनेजरों व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर कार्य में प्रगति लाये जिसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये।
वहीं इस कार्य में शिथिलता बरत रहे बैंक ऑफ़ बडौदा की शाखा अकबरपुर व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अकबरपुर के बैंक मैनेजर को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य में शिथिलता न बरते और अगली समीक्षा में बेहतर प्रगति दिखे।
इस मौके पर अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, एलडीएम बृज मोहन, सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका, बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.