कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

27 ग्राम पंचायतों के 32 राजस्व ग्रामों को मॉडल बनाए जाने हेतु स्वच्छता समिति की हुई बैठक, किए गए अनुमोदन

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

Story Highlights
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 नवंबर से 30 नवंबर तक अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा बनाए जाएं गोल्डन कार्ड
  • निराश्रित गोवंशो को 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत गौशालाओं में किया जाए संरक्षित, कोताही बरतने पर होगी कार्यवाही:-मुख्य विकास अधिकारी
  • जनपद में डेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते मरीजों के दृष्टिगत साफ सफाई एवं दवा का छिड़काव अभियान चलाकर कराया जाए

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन के क्रम में एसएलडब्ल्यूएम कार्यों की प्रगति, किए गए कार्यों के अनुमोदन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति एवं नवीन कैप लिमिट, सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति एवं संचालन, योजना अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन, फेज-2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु चयनित ग्रामों में प्रस्तावित कार्यों, मॉडल ग्राम, योजना के प्रचार-प्रसार एवं मानव शक्ति क्षमता संवर्धन, योजना अंतर्गत कार्यरत मैन पावर की नवीन व्यवस्थाए योजना के अनुश्रवण एवं संचालन व्यवस्था, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, एफएसटीपी निर्माण एवं संचालन तथा योजना अंतर्गत लंबित भुगतान पर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण में वर्ष 2022-23 में 27 ग्राम पंचायतों के कुल 32 राजस्व ग्रामों को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल ग्राम बनाये जाने हेतु कुल 11 करोड़ की कार्ययोजना ज़िला स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृत की गयी, जिसके अंतर्गत ग्राम में शहरों की तरह व्यवस्थित कूड़ा कचरा निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर एक-एक प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक कूड़ा को केंद्र में स्थापित श्रेडिंग एवं बिलिंग मशीन के माध्यम से प्रबन्धित करते हुये रीसायकल किया जायेगा। प्रकार प्रचार प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया।
वहीं उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित सामुदायिक शौचालयों को समय से खोला एवं बंद किया जाए तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री को शौचालय में उपयोग किया जाए, मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जो गौशाला निर्माणाधीन है उनमें क्षमता संवर्धन करते हुए अलग से सैड एवं नई गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर तक हर हाल में सत प्रतिशत गोवंश को गौशाला में संरक्षित किया जाना है इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मॉडल राजस्व ग्रामों में खेल मैदान, ओपेन जिम, हाट बाजार आदि का निर्माण किया जाए, वहीं उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु 10 नवंबर से 30 नवंबर तक अभियान चलाकर बनाए जाने के निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होंने डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों के बढ़ते मरीजों को देखते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ सफाई एवं मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया जाए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश कुमार यादव, मुख्य कोषाधिकारी के के पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने एन आर एल एम के तहत समूह के गठन की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन किया जाएं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button