27 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के उपरान्त में मामला पंजीकृत
बरौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मीनापुर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को जनपद आगरा निवासी 4 लोगों सहित 5 लोगों के विरुद्ध उसकी 27 वर्षीय पुत्री को घर से लखनऊ के लिए जाते समय बहला फुसलाकर कर कही भगा ले जाने का मामला बरौर थाने में पंजीकृत करवाया है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की है।
बरौर,अमन यात्रा । बरौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मीनापुर निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को जनपद आगरा निवासी 4 लोगों सहित 5 लोगों के विरुद्ध उसकी 27 वर्षीय पुत्री को घर से लखनऊ के लिए जाते समय बहला फुसलाकर कर कही भगा ले जाने का मामला बरौर थाने में पंजीकृत करवाया है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की है।थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी स्वर्गीय रणधीर सिंह के पुत्र ज्ञान सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री सुभी सचान उम्र 27 की उरई से पॉलीटेक्निक करते समय आगरा जनपद के फतेहाबाद निवासी अनिल कुशवाहा से जान पहचान हो गई थी.
इस दौरान वह कई बार उसके घर मीनापुर भी आ चुका था और घर के सभी लोग उसको जानते पहचानते भी थे उसकी पुत्री शुभी लखनऊ में कहीं पर नौकरी भी करती थी बीते 11 मई को वह मीनापुर अपने घर पर अाई हुई थी तथा कुछ दिनों वहां ठहरी भी थी उसकी पुत्री बीती 21मई को घर से लखनऊ जाने की बात कहकर चली गई थी जब उसने इस बारे में जानकारी की तो पता चला कि अनिल कुशवाहा उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है उसकी पुत्री अपने साथ मोबाइल भी ले गई है उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर कहीं भगा ले जाने में उसके भाई मनोज मामा श्रीनिवास माता रमा देवी तथा बहन सुमन ने भी मदद की है इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।