कानपुर देहात में अलग अलग सड़क हादसों में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी समेत सात की मौत,शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

पुखरायां।कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।पहला हादसा डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्तापुर गांव के पास हुआ,जहां निर्मला तिवारी जो शिवराजपुर से कथा सुनाने जा रही थीं,उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।दूसरा हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरौला में हुआ,जहां स्कूटी और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए,जिनमें से दो की मौत हो गई।मृतक अमित कुमार निवासी उन्नाव दवा लेने जा रहे थे।तीसरा हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर नवीपुर मार्ग पर हुआ।जहां तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई।जिसमें से दो की मौत हो गई।मृतक सुशील और छुट्टन गजनेर स्थित गेस्ट हाउस में वेटर के रूप में काम करते थे।चौथा हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के नरिहा गांव गांव के पास हुआ।जहां बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।सुरेंद्र चंद्र पीडब्लूडी में कर्मचारी थे।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।अकबरपुर,डेरापुर, गजनेर थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सभी मामलों ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.