मुख्य सचिव ने सीडीओ सौम्या के मेरा गांव मेरी धरोहर के उच्चतम प्रस्तुतीकरण हेतु की भूरी भूरी प्रशंसा
बहुत ही गर्व की बात है की मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक में जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम जिलाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात जनपद को एक मौका मिला है, समस्त जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी और समस्त एसीएस उनके समक्ष मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय की अध्यक्षता में कानपुर देहात जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय को मौका मिला.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : बहुत ही गर्व की बात है की मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक में जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम जिलाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात जनपद को एक मौका मिला है, समस्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी और समस्त एसीएस उनके समक्ष मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय की अध्यक्षता में कानपुर देहात जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय को मौका मिला, यह जनपद के लिए गौरवान्वित होने की बात है। उपरोक्त के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के मेरा गांव मेरी धरोहर के प्रोजेक्ट को मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत किया, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ने कहा कि मेरा गांव मेरी धरोहर को तीन घटकों में प्रस्तुत किया गया है जिसमें परौख गांव को लिया गया है.
ये भी पढ़े- शिकायतों के निस्तारण से उत्साहित शिक्षकों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को किया सम्मानित
इसमें संवाद के माध्यम से एक दूसरे के विकास की ओर लोगों को अग्रसर किया जा रहा है, इसी प्रकार परौख गांव में अमृत सरोवर, मॉडल आगनबाडी, स्मार्ट क्लास, अमृत वाटिका, ओपेन जिम आदि को पूर्ण रूप से विकसित किया गया है जिसके माध्यम से गांव के लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव बनाए जाने हेतु हर घर तिरंगा लगाए जाने के चलते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को झंडा निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो झंडे का निर्माण करेंगे, इसी के चलते जनपद के अन्य गांवों को भी विकास कार्यों की ओर अग्रसर किया जाएगा, वही मुख्य सचिव ने जनपद में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा मुख्य विकास अधिकारी के इस प्रयास के लिए बधाई दी तथा और जनपद में विकास कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।