संघ ने व्यक्ति के बजाय तत्व को महत्व देकर भगवा ध्वज को गुरू माना है : प्रदीप शुक्ला
राष्ट्रीय स्वयं संघ ने भारत के सांस्कृतिक प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरू मानकर प्रतिदिन शाखाओं में राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प लिया है।
पुखरायां,अमन यात्रा : राष्ट्रीय स्वयं संघ ने भारत के सांस्कृतिक प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरू मानकर प्रतिदिन शाखाओं में राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प लिया है।यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह जिला संघ चालक प्रदीप शुक्ला ने बुधवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में माधव शाखा द्वारा आयोजित गुरू पूजन उत्सव में कही।
उन्होंने कहा कि भारत में सनातन काल से गुरुओं को ईश्वर से उच्च स्थान प्राप्त है संघ ने व्यक्ति के बजाय तत्व को महत्व देकर भगवा ध्वज को गुरू माना है जिसके लिए सर्वश्व समर्पण का भाव प्रत्येक स्वयं सेवक में रहता है। इस समर्पण के बल पर ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बनकर खड़ा है जो आगामी 2025 में शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी में है।
इस मौके पर नगर संघचालक रवि द्विवेदी, जिला प्रचारक वीर ,नगर कार्यवाह शिवा जी,नगर प्रचारक प्रतीक,राम सुदर्शन, राम प्रकाश, अभिषेक,अक्षय त्रिवेदी, दिव्यांशु सिसोदिया, लोकेश ,अभयदीप,सचिन,रूद्रांश,अरनव,कृष्णा,मोहित,अवधेश,जीतेन्द्र,उमेश आदि ने भगवा ध्वज का पूजन किया।