सरवनखेड़ा, अमन यात्रा : आज विकासखंड सरवनखेड़ा के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक ब्लॉक सभागार कक्ष में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। यह बैठक मुख्य अतिथि उप प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कहा कि समस्त विद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलें और प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में प्रार्थना सभा नियमित रूप से हो जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के अंतर्गत मासिक लक्ष्य प्रदान किए गए हैं उनकी प्राप्ति के लिए समस्त अध्यापकों की बैठक विद्यालय स्तर पर सभी प्रधानाध्यापक करेंगे और प्रत्येक शिक्षक से उसकी कार्य योजना के संबंध में जानने का प्रयास करेंगे। सभी शिक्षक डीबीटी का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें। विद्यालयों को प्रेरक बनाने में गतिविधि आधारित शिक्षण टीएलएम के प्रयोग, शिक्षक डायरी, बाल सभा आदि का बेहतर अनुपालन करने के निर्देश दिए।
डाइट उप प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का पद बड़े सम्मान का पद है। आप सभी शिक्षकों के पढ़ाये हुए बच्चे आज डॉक्टर इंजीनियर आईएएस एवं अन्य बड़े पदों पर आसीन हैं। आप सभी शिक्षक बच्चों को इस प्रकार से तैयार करें कि जो लक्ष्य निपुण भारत के अंतर्गत दिए गए हैं उनको बच्चे एक वर्ष के अंदर ही प्राप्त कर लें। सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालयों में पुस्तकालय को क्रियाशील बनाए रखें। उन्होंने कहा शिक्षक शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन की कोशिश करें। अंत में उन्होंने शिक्षकों से पूरी ऊर्जा के साथ विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा। डाइट उप प्राचार्य ने बीआरसी परिसर में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि इस पौधे को लगाने का अर्थ तभी सफल होगा जब यह पौधा पूर्ण रूप से विकसित होगा।
बैठक में एसआरजी अजय कुमार गुप्ता, एआरपी संजय कुमार शुक्ला व अरुण कुमार दीक्षित, सौरभ यादव, सहायक लेखाकार मनोज कुमार, कनिष्ठ लिपिक सृष्टि सिंह, गोरेन्द्र सचान, पीयूष मिश्रा, नोडल डीबीटी ऋषभ बाजपेई, विपिन त्रिवेदी, दिनेश संखवार, विनय शर्मा, अतुल शुक्ला कार्यालय सहायक कल्पना सचान, अंजली देवी, सुमन देवी, शिवकरन सचान, प्रदीप, छाया, भावना मौर्य, उमेश राठौर, महेंद्र कटियार आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.