लखनऊ / कानपुर देहात : गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर संस्कृत संस्थान की ओर से महोत्सव का आयोजन कर जहाँ उत्तर प्रदेश के 225 सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें कानपुर देहात जनपद से 5 शिक्षकों को भी शामिल किया गया जो जनपद के लिए गौरव की बात है , इस संबंध में बाघपुर इण्टर कालेज के शिक्षक अशोक कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के भाषा विभागाधीन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन यशपाल सभागार लखनऊ में किया गया। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से 225 सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक सम्मानित किये गये।
ये भी पढ़े- अधिवक्ताओं ने भोगनीपुर एसडीम के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
कानपुर मण्डल से 14 संस्कृत शिक्षक सम्मानित किये गये। कानपुर देहात जनपद से श्री अशोक कुमार अवस्थी बाघपुर इण्टर कालेज श्रीकान्त ग्राम विकास इण्टर कालेज बुधौली श्री महेन्द्र कुमार मिश्र अकबरपुर इण्टर कालेज श्री राकेश बाबू पाठक बी0एम0एस0 इण्टर कालेज कठेठी श्री राम बाबू तिवारी श्री राम जानकी सं0उ0मा0 विद्यालय नोनारी 5 संस्कृत शिक्षकों को तथा डा० योगेश मिश्र प्रधानाचार्य संयोजक कानपुर मण्डल जनता इण्टर कालेज बाढापूर कानपुर देहात को श्री जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव जी द्वारा अंगवस्त्र से तथा माननीय मन्त्री श्री जयवीर सिंह पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह से एवं डा0 वाचस्पति मिश्र अध्यक्ष जी द्वारा सम्मानित धनराशि से ओर श्री पवन कुमार निदेशक जी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.