पंचायत विकास सूचकांक पर अमरौधा विकासखंड में प्रशिक्षण
जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत शुक्रवार को अमरौधा विकासखंड के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- प्रधानों और सचिवों को सतत विकास लक्ष्यों और स्थानीयकरण पर प्रशिक्षित किया गया
अमरौधा, कानपुर देहात। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को अमरौधा विकासखंड के सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानों और सचिवों को सतत विकास लक्ष्यों एवं उनके स्थानीयकरण (एलएसडीजी) के 09 विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक सुभाष चंद्र यादव एवं बदन सिंह ने गरीबी मुक्त गांव, स्वास्थ्य गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत गांव, सुशासन वाला गांव और महिला हितैषी गांव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पंचायत विकास सूचकांक तैयार करने के तरीके समझाए।
इस प्रशिक्षण में अमरौधा प्रधान संघ के अध्यक्ष इरफान अहमद सटटी, अशोक कुमार यादव, मुसर्रत खां, रजपाल सिंह, राम किशोरी देवी, विनय कुमार गुप्ता, गोपाल निषाद, सुरेंद्र पाल सिंह, कृपा शंकर निषाद समेत कई ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। साथ ही, प्रधान प्रतिनिधि कल्याण सिंह, राम गणेश शर्मा, शिवमोहन यादव, शिशुपाल सिंह यादव, राहुल निषाद, मुसैब अली, विनय प्रताप सिंह, मोनू यादव, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
सचिवों में मधुलता आदित्य, सुनील कुमार सिंह, दीपिका यादव, विवेक विद्यार्थी, स्वाती देवी, नेहा साहू और विशाल कुमार को भी प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर पंचायत विकास सूचकांक को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.