उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज

वृहद ऋण मेला  के अंतर्गत 25 लाख वितरित धनराशि के स्वीकृत पत्र दिये गए

लखनऊ लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद कार्यक्रम का कानपुर नगर में सजीव प्रसारण एनआईसी कलेक्ट्रेट में हुआ।

कानपुर,अमन यात्रा। लखनऊ लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से माननीय मुख्यमंत्री जी का संवाद कार्यक्रम का कानपुर नगर में सजीव प्रसारण एनआईसी कलेक्ट्रेट में हुआ। कानपुर एन.आई.सी में माननीय सांसद सत्यदेव पचौरी, कानपुर, माननीय विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, कल्यानपुर कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख , उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर, अग्रणी जिला प्रबंधक कानपुर नगर, सूचना विज्ञान अधिकारी कानपुर नगर, सहायक आयुक्त उद्योग कानपुर नगर एवंलाभार्थी.वर्चुअल.जुड़े।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी. उ0प्र0 सरकार ने लोक भवन से वृहद ऋण मेला अंतर्गत 190 लाख हस्तशिलियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण वर्ष 2022-23 की रू0 2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना शुभारम्भ किया | 6 लाभार्थियों को एन.आई.सी. में

 

माननीय सांसद द्वारा पी.एम.ई.जी.पी. योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया | जिसमें श्रीमती विनीता शर्मा को 25 लाख की, एम.वाई. एस. वाई योजनान्तर्गत अजीत सिंह चौहान को 25 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित पोषण योजनान्तर्गत राजेन्द्र कुमार शुक्ला 25 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत  सुरेश कुमार 10 लाख, राजेन्द्र कुमार सोनकर 10 लाख, प्रवीण कुमार साहनी 5 लाख श्रीराम पुरी 5 लाख तथा स्टैण्ड अप योजनान्तर्गत 25 लाख वितरित धनराशि के स्वीकृत पत्र दिये गये।

जो तीन सौ छः करोड़ सड़सठ लाख के हैं। ततपश्चात जिलाधिकारी ने बर्रा स्थित खोले गए अमेज़न डिजिटल केंद्र का निरीक्षण किया. अमेज़न डिजिटल केंद्र आत्मनिर्भर भारत की और एक कदम है। अमेज़न द्वारा वर्ष 2025 तक 01 करोड़ MSME उद्यमों को डिजिटाइज़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके माध्यम से 20 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा. अमेज़न डिजिटल केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश के छोटे उद्यमियों यथा- किराना स्टोर, व्यवसायी, उत्पादकों को ई- कॉमर्स पर व्यवसाय करने के लाभों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही साथ इन उद्यमियों को शिपिंग, GST, लोजिस्टिक्स, कैटेलॉग तैयार करने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. यह प्रदेश का पहला एवं सूरत के बाद देश का दूसरा ऐमेज़ॉन डिजिटल केंद्र है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button