आजमगढ़: ग्राम प्रधान की हत्या का आरोपी तीन लाख रुपये का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
आजमगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. गांव के प्रधान की हत्या में वांछित बदमाश सूर्यांश को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया.

इस तरह मारा गया
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले की स्वाट टीम को बृहस्पतिवार की शाम को जानकारी मिली कि तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या में वांछित कुख्यात बदमाश सूर्यांश दुबे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सरायमीर थाना क्षेत्र में जा रहा है.
सिंह के अनुसार स्वाट टीम ने सरायमीर थाने की पुलिस के साथ साझा आपरेशन शुरू किया और देर रात सूर्यांश को सरायमीर क्षेत्र के शेरवा गांव के समीप घेर लिया. इस पर सूर्यांश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें स्वाट टीम के पुलिस उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला और एक अन्य सिपाही घायल हो गये.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की जिसमें बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बदमाश के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.