सीएसजेएमयू के छात्र डीएनजी ग्रैंड होटल में लेंगे व्यवहारिक कार्य अनुभव
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों को अब बड़े होटलों में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा और प्लेसमेंट की संभावनाओं में इजाफा होगा।
- स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट और डीएनजी के बीच हुआ एमओयू साइन
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों को अब बड़े होटलों में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा और प्लेसमेंट की संभावनाओं में इजाफा होगा। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन से स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट ने कानपुर के लोकप्रिय होटल डी एन जी ग्रैंड के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस अवसर पर डी एन जी ग्रैंड होटल के एच आर मैनेजर वी के डेविड, होटल के डीजीएम वैभव द्विवेदी, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव एवं विभाग के प्रभारी शिवांशु सचान , सहायक आचार्य सौरभ त्रिपाठी, अरविंद चौहान व ऐश्वर्या आर्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू में स्पंदन कार्यक्रम में दिल की बीमारियों के लिए किया गया जागरुक
इस एमओयू के मुख्य बिंदु होटल मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं को डी एन जी ग्रैंड होटल में ट्रेनिंग एवं जॉब प्लेसमेंट के अवसरों को बढ़ाना एवं इसके साथ होटल मे विभाग के छात्रों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, वोकेशनल ट्रेनिंग, विभाग मे होटल से इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट के व्याख्यानों को लगातार कराते रहना प्रमुख है।