कानपुर देहात, अमन यात्रा : शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय और एडेड प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गणित और विज्ञान की शिक्षा का पैटर्न बदलने जा रहा है। अब विज्ञान और गणित की पढ़ाई केवल थ्योरी यानी किताबों पर आधारित नहीं रहेगी बल्कि विद्यार्थी प्रैक्टिकल के जरिए विषयों को समझेंगे। इसके लिए नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक विद्यालय के लिए गणित और विज्ञान की किट भेजी जा रही हैं। स्कूलों को मिलने वाले किट में प्रैक्टिकल की सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलेभर के सभी प्राथमिक विद्यालयों को गणित की दो किट मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गणित व विज्ञान की एक-एक किट मिलेगी। जिनके जरिए शिक्षक व शिक्षिकाएं सरल व आसान विधि के जरिए विज्ञान और गणित विषय का ज्ञान नौनिहालों को देंगे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शुरू से ही गणित व विज्ञान विषय से डर लगता है। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के डर को दूर करने के लिए विज्ञान और गणित विषय को सरल विधि के जरिए पढ़ाए जाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाता है। खेल खेल के जरिए ही आसानी से विद्यार्थी, गिनती, पहाड़े और जोड़-घटाओं आसानी से सीख लेते हैं।
किटों का कराया जाएगा सत्यापन-
विभाग को जब विज्ञान और गणित किट प्राप्त हो जाएंगी, तो उनका सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद ही किटों को संबंधित विद्यालयों में भेजा जायेगा। विज्ञान और गणित किटों का अलग-अलग सत्यापन कराया जाएगा। गणित किट का सत्यापन खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक के अलावा गणित विषयों के दो एआरपी के द्वारा कराया जाएगा जबकि विज्ञान किट का सत्यापन खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व विज्ञान विषय के दो एआरपी करेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को स्कूलों में बेहतर ज्ञान मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से गणित व विज्ञान किट उपलब्ध कराई जायेगी जिनका सत्यापन कराने के बाद विद्यालयों में दी जायेंगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.