पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
England Team for T20 Series Against Pakistan: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में कप्तान इयोन मोर्गन, विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को नहीं चुना गया है.
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 16 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. ट्रेंट ब्रिज में पहला टी20 खेला जाएगा, वहीं दूसरा टी20 18 जुलाई को हेडिंग्ले में और तीसरा टी20 ओल्ड ट्रैफर्ड में 20 जुलाई को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज़ में बी टीम को मिला था मौका
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ग्रुप में कोरोना की एंट्री हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड ने बी ग्रेड टीम चुनी थी, जिसकी कमान बेन स्टोक्स ने संभाली थी. हालांकि, इंग्लैंड की बी ग्रेड टीम ने ही पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. इस टीम में फिलिप साल्ट, जैक क्रॉली, जेम्स विंस, लुईस ग्रेगरी, सिंपसन, साकिब महमूद, मैट पर्किंसन, कार्से, बेन डकेट और विल जैक्स जैसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था.
हालांकि, अब टी20 सीरीज़ के लिए कप्तान इयोन मोर्गन, सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय, ऑलराउंडर मोईन अली विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर और जॉनी बेयरेस्टो समेत सभी पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो गई है. हालांकि, वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुईस ग्रेगरी, मैट पर्किंसन और साकिब महमूद को भी टी20 सीरीज़ में मौका दिया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जैक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.