Clickadu
मनोरंजनमहाराष्ट्र

अब नजर आएंगे एक्टर राजा खान OTT प्लेटफॉर्म पर

मुंबई, अमन यात्रा :  एक्टर राजा खान और पूजा शर्मा बहुत जल्द एक OTT चैनल पर आ रहे है . जिसका नाम है ऐरोस प्राईम,जिसके प्रोड्यूसर है विजय यादव जी डायरेक्टर है अशोक यादव जी कैमरामैन है अजय गुप्ता जी ,इस वेब सीरीज का नाम है टिंग टॉन्ग,ये कॉमेडी सीरीज है. एक्टर खान ने बताया कि  मैं पहली बार कैमरा के सामने एक्टिंग किया लेकिन मुझे कोई डर नही लगा क्योकि इस सीरीज जीतने सारे एक्टर्स है बहुत बढ़िया थे सपोटिव थे लगा ही नहीं मुझे की मैं शूटिंग कर रहा हूँ ।
लाइटमैन स्पॉटबॉय सेटिंग बॉय पूरी टीम की जितनी तारीफ करूं ओ कम है बहुत मजा आया कुछ अलग था मेरे लिए , मैं राजा खान आप सभी दर्शकों को बताना चाहूंगा कि ये वैब सीरीज आपको बहुत हसाएगी गुदगुदाएगी टेंशन मुक्त करेगी , आप सभी से निवेदन है कि अरोस प्राइम डाउन लॉड करो और टिंग टॉन्ग का मजा ले, इस सीरीज में पल्लवी सोनोने, मेघाली जुवेकर , गौरव रूपदास,रजनीश कुल्हड़, नक्क्ष, अफसर आदिल सलमान अंसारी आकाश ऐसे कलाकार काम किए है मेरा पहला अनुभव बहुत अच्छा रहा,मैं अशोक यादव जी विजय यादव जी चैनल प्रोड्यूसर समीर राठौर जी को दिल से शुक्रिया करता हु की मुझे इस लायक समझा और टिंग टॉन्ग वेव सीरीज में काम करने का मौका दिया ।
इससे पहले मैंने कई टीवी सीरियल लापतागंज संकट मोचन महाबली हनुमान चुलबुली चाची चिड़ियाघर क्राइम पेट्रोल सावधान इंडिया क्राइम अलर्ट अकबर बीरबल चंद्र नंदिनी आदि सीरियलों में काम किया है बॉलीवुड फिल्म भोजपुरी फिल्म बुंदेली फिल्म मराठी फिल्म मराठी सीरियल शॉर्ट मूवी आदि में काम किया है.
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button