कानपुर देहात, अमन यात्रा : प्रदेश में स्कूल चलो अभियान के तहत दो करोड़ नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जायेगा। अच्छे प्रदर्शन पर शिक्षक और अभिभावक सम्मानित किए जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में दो करोड़ विद्यार्थियों के नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में एक अध्यापक को नोडल अध्यापक बनाया जाएगा। प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक की देखरेख में विद्यालय के सीमित क्षेत्र में आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन का कार्य किया जाएगा। हाउसहोल्ड सर्वे के उपरांत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का विवरण सर्वे प्रपत्र में अंकित किया जाएगा तथा नोडल अध्यापक द्वारा ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों का विवरण शारदा मोबाइल ऐप, डीबीटी प्रेरणा ऐप, प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाएगा।
हाउसहोल्ड सर्वे करने हेतु अध्यापकों को सर्वे प्रपत्र की छाया प्रति के लिए 19 रूपये प्रति विद्यालय की दर से प्रदान किया जाएगा। परिषदीय शिक्षकों को घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे करने और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया कि ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते। हाउस होल्ड सर्वे कर उन बच्चों को चिह्नित किया जाएगा। फिर उनका नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा। इसका शासनादेश आ गया है। उक्त सम्बंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.